कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और प्रदेश महासचिव लल्लन राय तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवधेश यादव की अगुवाई में सोमवार को नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के फरीदगंज में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बूथ मजबूत करते हुए जनता से सीधे जुड़ने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव न सभी सपा कार्यकर्ताओं से एसआईआर फॉर्म भरवाने को लेकर मैदान में उतरने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि इससे संगठन की जड़ें मजबूत होंगी और जनता की आवाज अधिक सशक्त बनेगी। जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी और आम आदमी के हितों के लिए काम करती रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी भविष्य में भी हर मतदाता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने बूथ स्तर तक सं...