मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सोमवार को दिनभर ईवीएम सहित तमाम मतदान से जुड़े कर्मी अपने बूथों तक पहुंचते दिखे। तमाम बूथों पर कैमरे की निगरानी में मतदान होगा। इधर, चुनाव प्रचार की शोर समाप्त होते ही सोमवार को बूथ प्रबंधन में प्रत्याशी व कार्यकर्ता जुटे रहे। विगत 10-15 दिनों से सड़कों पर गूंज रहे प्रचार गीतों और नारों का शोर भी थम गया। अब प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दिनभर जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से मुलाकात की और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। 11 नवंबर को मतदान होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिख रहा है। मतदाताओं को भी कई तरह से जागरूक किया गया है। इसबार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए तमाम तरह की सु...