पटना, अक्टूबर 10 -- Bihar Election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम आवास पर हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के अलावा केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधानपार्षद संजय गांधी, ललन सर्राफ भी मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के साथ-साथ संभावित सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। सभी 45 विधायकों के कामकाज को लेकर आंतरिक सर्वेक्षण पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नेताओं से सभी सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाने और बूथ प्रबंधन पर ध्यान फोकस करने को कहा। स्थानीय कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान चलाते रहने को कहा गया है। जदयू फिलहाल एनडीए के सहयोगी दलों के साथ भाजपा की बातचीत और उनके साथ सीटों के ब...