लखनऊ, जून 19 -- - जिला इकाइयों के गठन के लिए छह दिनों से हो रही समीक्षा बैठक समाप्त - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मतदाता सूची में नहीं होने दी जाएगी हेराफेरी लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत समीक्षा बैठक के क्रम में गुरुवार को आखिरी दिन कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस आने वाले चुनावों में बूथ प्रबंधन को अहम हथियार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक जिला इकाई मजबूत करके हम भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी एक साथ कई रणनीतियों पर काम कर रही है। मतदाता सूची में हेरफेर रोकना उनमें से एक है। हम कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे। समीक्षा बैठक के छठे दिन प्रयागराज जोन के तहत आने वाले जिलों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, भदोही, मिर्...