नवादा, नवम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला स्वीप कोषांग की पहल पर मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नवादा प्रखंड मुख्यालय में स्थित इंटर विद्यालय आंती, कादिरगंज के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व विधालय के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने किया, जिसमें स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा गांव के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभागीय पोस्टर बनाए गए तथा झांकी निकाली गयी। इसके बाद लघु नाटिका का मंचन हुआ, जिसमें इस बार के चुनाव में बूथ पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को दिखाया गया। खासकर दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सुविधाओं का प्रदर्शन किय...