मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी/पंडौल,हिन्दुस्तान टीम। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज पंडौल में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रशिक्षण को गंभीरता से ले। अभी आप जितनी गंभीरता से इसको लेंगे मतदान केंद्र पर उतनी सरलता से मतदान करा सकेंगे। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही बूथों पर बेहतर चुनाव करा सकेंगे। उन्होंने सभी कक्षों का बारी बारी से जायजा लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। खासकर 17 सी रजिस्टर के बारे में विस्तार से बताया। डीएम ने पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम के मॉक ड्रिल को भी देखा। प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण 15 अक्टूबर तक चलेगा। मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह...