चंदौली, नवम्बर 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीते चार नंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य चल रहा है। इसके लिये बीएलओ, लेखपाल, पंचायतकर्मियों सहित अन्य विभाग के अधिकारी लगाये गये है। सोमवार को बीडीओ की निर्देश पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डेढ़गावां में तैनात सफाईकर्मी द्वारा बूथ पर सफाई नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया। वही एक सफाईकर्मी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ दो चेतावनी दी गई है। सकलडीहा ब्लॉक के कुल 104 गांवों में बीएलओ के साथ सफाईकर्मियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को एडीओ पंचायत द्वारा विकास खंड के दो दर्जन बूथों का निरीक्षण किया गया। जिसमें डेढ़गांवा के सफाईकर्मी द्वारा सहयोग नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया...