जहानाबाद, जुलाई 15 -- कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पुनरीक्षण के लिए प्रेरित करें जदयू की ओर से जहानाबाद और घोसी विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तरीय संगठनात्मक बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता। जदयू की ओर से जहानाबाद और घोसी विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर जल्द से जल्द बीएल-2 की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में यह चर्चा हुई कि कई लोग अफवाहों के कारण पुनरीक्षण नहीं करवा रहे हैं, अत: कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे जन...