अररिया, नवम्बर 14 -- बाइक से गिरकर भी हो गयी थी जख्मी, सिकटी की थी शिक्षिका कुर्साकांटा प्रखंड के एक मतदान केन्द्र पर थी डयूटी सिकटी। एक संवाददाता विधान सभा चुनाव के दौरान कुर्साकांटा के बखरी कल्हुआ बूथ नंबर 95 मे मंगलवार को ड्यूटी दौरान सिकटी मवि की शिक्षिका कविता घोष की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए कुर्साकांटा ले जाने लगा। इसी दौरान बाइक से गिरने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए कुर्साकांटा पीएचसी ले जाया गया जहां पर स्थित नाजूक स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया अररिया से हाइयर सेंटर पूर्णिया में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सिकटी पुलिस ने पोस्टमार्डम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका कविता मध्य विद्यालय सिकटी मे शिक्षिका पद पर कार्...