लखनऊ, नवम्बर 11 -- एसआईआर यानी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान गति पकड़ चुका है। मंगलवार को डीएम विशाख जी ने लखनऊ उत्तर और लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्रों के कई बूथों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद बीएलओ से बात की। कहा कि इस कार्य में जरा भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। विधानसभा विधानसभा-175 लखनऊ कैंटोनमेंट और विधानसभा-172 लखनऊ उत्तर के विभिन्न इलाकों व बूथों पर डीएम बिना पूर्व सूचना के पहुंचे। उन्होंने तोपखाना, कैंटोनमेंट स्थित बूथ संख्या 387, 388, 389 एवं 390 पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से बात की। इसके अलावा डीएम ने दिलकुशा क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 324, 325, 328, 330 एवं 331 का एवं अलीगंज सेक्टर बी के बूथ संख्या 208, 209, 210, 211 की व्यवस्थाएं देखीं। पूछा कि कितने गणना प्रपत्र बंट चुके हैं। यह भी पूछा कि मतदाताओं के क्या सवाल हैं, उनक...