जहानाबाद, नवम्बर 10 -- इवीएम एवं वीवीपैट को सुरक्षित बजगृह तक पहुंचाने के उपरांत ही प्रस्थान करें पुलिस कर्मी अरवल एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित सभी मतदान दलों की हुई संयुक्त ब्रीफिंग अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित सभी मतदान दलों की संयुक्त ब्रीफिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में डिस्पैच सेंटर सह खेल मैदान में आयोजित की गई। इस अवसर पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी 1, मतदान कर्मी 2 एवं मतदान कर्मी 3 उपस्थित रहे। ब्रीफिंग के दौरान 10 नवम्बर को निर्धारित डिस्पैच दिवस की कार्यप्रणाली, मतदान सामग्री के वितरण एवं सुचारू प्रेषण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकार...