जहानाबाद, नवम्बर 8 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता भारत स्काउट और गाइड एवं नेहरू युवा के स्वयंसेवकों को बूथ पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सहयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। भारत स्काउट- गाइड एवं नेहरू युवा के स्वयंसेवकों को डॉ इंद्रजीत कुमार ने दिव्यांगता की 21 श्रेणियां बताते हुए मतदान केंद्र पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने के लिए ग्राम कंपलेक्स भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया। मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में पीडब्लूडी मैनेज बूथ, वूमेन मैनेज बूथ, यूथ मैनेज बूथ, मोडल मैनेज बूथ के साथ अन्य मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करेंगे। वहीं विशेष परिस्थिति में पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की सहायता भी लिया जा सकता है। जबकि ज...