जहानाबाद, नवम्बर 3 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं, उन्होंने सोमवार को बैलट पेपर के माध्यम से मतदान किया। इसके लिए पोस्टल बैलेट कोषांग अरवल से टीम गठित की गई थी। यह टीम बीएलओ के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर उन गांव में पहुंच रही है जहां मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ मतदाता हैं। प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में सोमवार को दो मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर ऐसे लोगों की सूची बनाई गई थी जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...