मोतिहारी, अक्टूबर 30 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। बूथ पर जाकर वोट देने के लिये जागरुक किया गया। वहीं जिले में बनाये गये एपएसटी पोस्ट पर वाहन जांच भी की गयी। ग्राम पंचायत दक्षिणी भवानीपुर , महादलित बथानी टोला वार्ड एक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महादलित परिवारों को डोर-टू-डोर भ्रमण कर आगामी 11 नवम्बर को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसमें टोला सेवक, विकास मित्र व जीविका दीदी उपस्थित हुए। संग्रामपुर प्रखंड बरियरिया टोला राजपुर में अभियान चलाया गया। महादलित बस्ती बासदेव राय टोला में स्वीप कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी टोला सेवक सम्मिलित हुए। तेतरिया प्रखंड विकास मित्र की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान विकास मित्र की ओर से चलाया गया। हरसिद्धि के पंचायत घीवाधा...