कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- विकास खंड कौशाम्बी के कोसम खिराज गांव में बूथ परिवर्तन की शिकायत मिलने पर एसडीएम की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी शुक्रवार को बूथ पर पहुंची। स्थलीय निरीक्षण करते हुए टीम ने रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम मंझनपुर को भेज दी है। खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा बूथ परिवर्तन की जांच करने कोसम खिराज गांव पहुंचे। जांच कमेटी में खंड विकास अधिकारी के अलावा नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी भी शामिल रहे। कमेटी ने प्राथमिक स्कूल छोटा गढ़वा, कंपोजिट स्कूल जोगापुर तथा प्राथमिक स्कूल हिसामबाद को देखा। शिकायतकर्ता मुन्नू लाल, देवी दयाल निषाद, छेदी लाल निषाद, धर्म पाल निषाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव के वोट पांचों मजरों के हिसामबाद में पड़ते हैं। इससे छोटा गढ़वा, बड़ा गढ़वा के ग्रामीणों को पांच किमी मतदान के लिए जाना पड़ता है तथा बीच मे...