प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार तो बनाया जा रहा है, उसकी सूची पर ही राजनीतिक दलों ने सवाल उठा दिया है। हालिया मामला इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा के बूथ संख्या 211 का है। यहां वर्ष 2003 की दो मतदाता सूची लेकर बीएलओ घूम रहे हैं। पहली सूची में 1501 मतदाता दिखाए गए हैं, जबकि दूसरी सूची में 696 मतदाता ही हैं। अब एक वर्ष की एक ही बूथ की दो सूचियों में 805 मतदाता कहां चले गए, यह अहम सवाल खड़ा हो गया है। मतदाता सूची की इस गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सवाल उठाया और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की है। शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों सूची को तलब किया है, जिससे इसकी सही समय प्रकार से जांच हो सके। बताया जा रहा है...