मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बूथ तक पहुंचने में आधी आबादी से 17 फीसदी तक पुरुष पिछड़ गए हैं। मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में बरुराज में महिला और पुरुष मतदाता का अंतर सबसे अधिक रहा। यहां पुरुषों ने 66.16 तो महिलाओं ने 82.31 फीसदी मतदान किया। जिले में ओवरऑल पुरुष की अपेक्षा महिला वोटर 10 फीसदी अधिक बूथ पर पहुंची हैं। 11 विधानसभा मिलाकर कुल 67.71 पुरुष तो 76.81 महिला वोटरों ने मतदान किया। जिले में इस बार कुल 71.98 फीसदी मतदान हुआ है। साथ चलेंगे बूथ तक, हर घर दस्तक का सकारात्मक परिणाम पहले चरण के चुनाव में दिखा है। नगर सीट पर बराबरी की रही महिला-पुरुष भागीदारी : जिले की 11 विधानसभा सीटों में एकमात्र नगर सीट ही ऐसा है, जहां पुरुष और महिला की बराबरी की भागीदारी रही है। इस सीट पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 59.32 रह...