मुजफ्फरपुर, जून 22 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड के कांटा पिरौंछा दक्षिणी व लक्ष्मणनगर पंचायत में जदयू बिहार प्रदेश बूथ कमेटी की बैठक शनिवार को हुई। इसमें फिर से नीतीश के संकल्प के साथ सभी सदस्यों ने अपने बूथ को मजबूत बनाने का निर्णय लिया। बैठक में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक प्रचारित करने का निर्णय भी लिया गया। बताया गया कि प्रदेश जदयू 21 से 25 जून तक चलने वाली बूथ कमेटी की बैठक के पहले दिन प्रदेश भर के 100 पंचायतों में बैठक की गई। इसकी निगरानी प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से की। उन्होंने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के बाद प्रदेश भर में जो नीतीश कुमार की सरकार ने काम किया है, उसे जन-जन तक पहुंचना है। सभी सदस्यों को बूथ जीतो चुनाव जीतो रणनीति पर मजबूती से काम करना है। पार्टी...