पूर्णिया, सितम्बर 1 -- केनगर, एक संवाददाता।केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान को सफल बनाना और संगठन को बूथ स्तर से मजबूत करना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि धमदाहा विधायक एवं खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्...