खगडि़या, जुलाई 2 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को धार देते हुए बूथ जीतो, चुनाव जीतो लक्ष्य के तहत अभियान को पंचायत स्तर तक मजबूत कर दिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों पंचायतों में पंचायत स्तरीय बूथ कमेटियों की बैठकें सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं। इस संबंध में मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि प्रथम चरण का कार्यक्रम 21 जून से 25 जून तक चला। जबकि द्वितीय चरण 29 जून से 14 जुलाई तक चलेगा, जो वर्तमान में जारी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता हर पंचायत और बूथ पर सक्रिय हैं। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिक...