वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। भाजपा ने काशी से विधानसभा चुनाव-2027 का बिगुल फूंक दिया है। रविवार को बनारस पहुंचे केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बूथ सशक्तीकरण स्नेह सम्मेलन के जरिए बूथ मैनेजमेंट और समीकरण की मजबूती पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जितना मजबूत बूथ होगा, उतना ही जीत का विश्वास पक्का होगा। इसलिए हर बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वे मतदाता सूची के एसआईआर अभियान में धरातल पर जाकर काम करें। कैंटोंमेंट स्थित होटल डी-पेरिस में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान ही तय किया था कि जो बूथ अध्यक्ष अपने बूथों पर अच्छा मतदान करवाते हैं, उन सभी को हम सम्मानित करेंगे। कहा कि 2014 से मैं बनारस निरंतर आ रहा हूं। प्रधानमंत्री का काशी के प...