कानपुर, अप्रैल 8 -- स्थापना दिवस को लेकर भाजपा ने बूथवार समारोह आयोजित किया उत्तर जिले के सभी 1258 बूथों पर मना स्थापना दिवस मना कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर सप्ताह भर चलने वाले समारोह की कड़ी में सोमवार को पदाधिकारियों ने बूथवार समारोह आयोजित किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित और दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बूथों के कार्यक्रमों में जाकर कहा कि बूथ चुनाव की नींव होते हैं। बूथ जीता तो चुनाव जीता। इस वजह से बूथ समितियों के सदस्य सक्रिय होकर आमजनों से पन्ना प्रमुखों के जरिए जुड़े। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बर्रा मंडल के बूथ संख्या 138, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जूही मंडल के बूथ संख्या नौ और बर्रा मंडल के बूथ संख्या 138,139 में जाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उप...