रामपुर, जुलाई 6 -- बहुजन समाज पार्टी के मंडल को-ऑर्डिनेटर हरद्वारी लाल सागर ने कहा कि पार्टी का पूरा फोकस बूथ पर है। बूथ मजबूत होगा, तभी विधान सभा चुनाव में जीत हासिल हो सकेगी। लिहाजा, बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर बूथ कमेटियों का गठन तेजी से किया जा रहा है। वह शनिवार को शाहबाद के गांव नंदगांव में आयोजित कैडर कैंप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर पांच पदाधिकारी बनाए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी एडवोकेट ने कहा कि सर्वसमाज का बसपा ने हमेशा से ध्यान रखा है। बसपा ने न सिर्फ दलितों, पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किया, बल्कि महिलाओं के कल्याण के लिए सावित्रीबाई फुले सरीखे कई योजनाएं चलाईं। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार गरीब विरोधी है। इसलिए परिषदीय स्कूल बंद किए जा रहे हैं। जिला महासचिव रमेश श्रीवास्तव...