महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महाराजगंज, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश यादव को जिले के एसआईआर प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य में पूरी तत्परता से जुट जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पीडीए वर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में बूथ, सेक्टर और जोन स्तर के सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर एसआईआर फॉर्म का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा...