कटिहार, मई 26 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में रविवार को भाजपा मंडल कार्यसमिति सह बूथ सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार भगत ने किया। मौके पर मंडल के मूल कार्यकर्ता सहित सभी कार्यसमिति सदस्यों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में बरारी के पूर्व विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने कहा आज देश में आप सभी कार्यकर्ताओं के बदौलत देश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार चल रही है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। आगे होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए आप सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को बूथ की इकाई को मजबूत करने के लिए योजना तैयार करना होगा। बैठक मुख्य रूप से बू...