किशनगंज, जुलाई 4 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। गुरुवार को तलवारबंधा गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र की अधिक दूरी के कारण होने वाली असुविधा को लेकर जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में गांव के भीतर ही नया बूथ स्थापित करने की मांग की गई है। आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने डीएम किशनगंज से कहा की वर्तमान में उनके गांव के मतदाताओं के लिए जो मतदान केंद्र निर्धारित है। वह गांव से काफी दूर स्थित है। इसके कारण वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात या गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी अधिक गंभीर हो जाती है। ज्ञापन देने आए गांव के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह मांग पूर्णत: जनहित में है और इसका उद्देश्य हर म...