सीतापुर, अक्टूबर 13 -- लहरपुर, संवाददाता। तहसील मार्ग स्थित एक निजी लॉन में सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव व संचालन युवा सपा नेता एडवोकेट शोभित मिश्रा ने किया। बैठक में बूथ लेबिल एजेंट बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, वरिष्ठ सपा नेता डॉ. सद्दन खान, विधानसभा अध्यक्ष राजेश गिरी ने भी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की अपील की। इस मौके पर सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में होने वाले प्रत्येक चुनाव में बूथ का कार्यकर्ता मेहनत करके सांसद और विधायक बनाता है, पार्टी के सभी कार्यकर्ता देव तुल्य है। अतुल वर्...