बरेली, नवम्बर 19 -- सिरौली/रामनगर। बुधवार को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सिरौली और रामनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठककर उन्हें गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सहयोग करने के लिए कहा। सिरौली के एक रिसार्ट में कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने में सहयोग करें। उन्होनें रामनगर में श्वेताम्बर जैन मंदिर में बैठक में कहा कि वह एसआईआर के कार्यक्रम में लगकर अपने-अपने बूथ पर वोटों को बढ़वाने का काम करें। वोट आपके बूथ को मजबूत करेंगे। विधानसभा प्रभारी राकेश मोहन त्यागी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स.डॉट.ईसीआई.इन पर जाकर मतदाता सूची देखी जा सकती है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ घर घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, हट...