नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस का जोर बूथ कार्यकर्ताओं पर है। सोमवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय पर बूथ मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर ही कांग्रेस की जीत का रास्ता निकलेगा। कार्यशाला में दिल्ली की सभी विधानसभा के बीएलए व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। यादव ने कहा कि दिल्ली में तकरीबन 13 हजार 680 बूथ है। बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को लागू करने के साथ-साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करता है। इस मौके पर दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ, रोहित चौधरी, सुनील कुमार आ...