मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने जिले में चलाए जा रहे बूथ कमेटी गठन अभियान की समीक्षा बुधवार को जिला अतिथि गृह सभाकक्ष में की। इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ कमेटी के गठन में महिला और जातीय समीकरण का ध्यान तो रखना ही है। साथ ही अन्य सभी वर्गों के हितों का भी ख्याल रखना है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने प्रखंड बीस सूत्री में मनोनीत हुए सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी। कहा कि मनोनीत सभी साथी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से सरकार की योजना को आम जनता तक पहुंचाएंगे। इसके लिए वे पार्टी के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ आम लोगों के हितों पर काम करेंगे। मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, सोनी तिवारी, अनीश कुमार, सुबोध शंकर सिंह, ड...