छपरा, मार्च 9 -- छपरा, एक संवाददाता। बूथ कमेटी का गठन 15 मार्च तक कर प्रदेश में जमा कराना सुनिश्चित करें। जदयू के जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार ने प्रदेश से नियुक्त विधानसभा प्रभारी, प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में यह बातें कही। प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि समय सीमा के अंदर बूथ कमेटी की सूची प्रदेश में जमा कराना हम सभी की जिम्मेवारी है। इसमें प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है । बूथों पर सर्मपित कार्यकर्ताओं को कमेटी में रखा गया है। प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ कमेटी का गठन करना अति महत्वपूर्ण है। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि समय सीमा के अंदर बूथ कमेटी को बनाकर प्र...