मैनपुरी, नवम्बर 22 -- नगर पंचायत परिसर में शनिवार को एसआईआर अभियान को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी अनिल चौधरी व जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष का दायित्व है कि वह अपने बूथ पर सही मतदाता बनवाएं और फर्जी या मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटवाएं। सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें व पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में मदद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...