देवरिया, जुलाई 21 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा बूथ अध्यक्ष मुरली उर्फ राजू गोड़ सहित उसके परिजनों के पिटाई के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न व हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित राजेश गोड़ ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शनिवार की देर रात मेरा भांजा घर के बगल के सड़क पकड़ अपने घर जा रहा था। तभी देखा की कुछ लोग उसके पट्टे के जमीन पर पक्का निर्माण कार्य करा रहे है। वह उसका वीडियो बनाने लगा। जिसको लेकर कुछ लोग उससे मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने गए उसके पिता,माता,भाई और बहन को भी दबंगो ने बेरहमी से पीटा जो गंभीर रूप से घायल है और सभी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में शैलेंद्र चौहान,हरिंदर ,रविंद्र, बलराम, विकास,दीपक,पंकज,उर्मिला देवी, बासमती देवी व मुके...