गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में चार नवंबर से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने नगर के वार्ड नंबर-4 में दिनेश राय के आवास पर सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान एसआईआर से जुड़ी जानकारी ली। कार्यकर्ताओं से कहा कि एसआईआर में 11 दिसंबर तक फॉर्म भरा जाएगा तथा 13 तारीख को नई सूची उपलब्ध हो जाएगी। जिसको लेकर नगर के सभी 13 वार्ड में कार्यकर्ता गुट बनाकर मतदाता सत्यापन का कार्य करेंगे। इसके साथ ही अभियान में मृतक, अनुपस्थित (जो जगह छोड़ चुके हैं) और पहले कहीं और पंजीकृत मतदाताओं को चिन्हित करने का काम करेंगे। जिन मतदाता का नाम 2025 के सूची में था और इसमें नहीं है तथा जो नए मतदाता जिनकी उम्र अब 18 वर्ष हुई है। जिनके नाम गलत है उनके लिए आपत्ति करने का कार्य किया ...