महोबा, नवम्बर 24 -- महोबा, संवाददाता। एसआई सर्वे के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देने के लिए रविवार को शिक्षकों और लेखपाल सहित बीएलओ एसआईआर सर्वे को लेकर जानकारी दी और लोगों की फार्म भरने में जटिलता के समाधान में मदद की। विद्यालयों में दिन भर एसआईआर सर्वे को लेकर चहल पहल देखने को मिली। रविवार को शिक्षकों, शिक्षामित्रों के अवकाश निरस्त करते हुए एसआईआर सर्वे के लिए शिक्षकों को बीएलओ के साथ लगाया गया। परिषदीय विद्यालयों में बीएलओ के द्वारा लोगों को एसआईआर सर्वे से जुड़ी जानकारियां दी गई। एसआईआर सर्वे के लिए बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर फार्म वितरण किए जा रहे है। 2003 के डाटा की इंट्री को लेकर लोग परेशान हो रहे है। बीएलओ के द्वारा बूथों पर लोगों को फार्म भरने से जुड़ी जानकारियां दी। सुपरवाइजर सहित अधिकारयों के द्वारा बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ क...