महोबा, नवम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। एसआईआर सर्वे के कायार्े ने रफ्ताार पकड़ ली है। अधिकारियों के द्वारा बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी हासिल कर डिजिटलीकरण के कार्यो की जानकारी हासिल की जा रही है। बूथों में फार्म जमा करने वालों के पहुंचनें की भीड़ जुटने लगी है। इन दिनों जिले भर में एसआईआर सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर गणना प्रपत्र वितरित करने के बाद अब लोग फार्म भरकर जमा कर रहे है। बीएलओ के द्वारा डिजिटलीकरण का काम किया जा रहा है। एसडीएम सदर शिव ध्यान पांडे ने मंगलवार को कबरई क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से डिजिटलीकरण की जानकारी हासिल करते हुए तेजी के निर्देश दिए। कबरई क्षेत्र में भाग संख्या 202 से 222 तक के बूथों में निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी हासिल की गई जबकि फार्म जमा करने वालों से भी...