लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। डीएम के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 में मतदान हेतु चिन्हित सभी बूथों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, टॉयलेट, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी बुथों का बीएलओ के द्वारा सुविधा का सत्यापण कराकर कमी को दूर करते हुए रिपोर्ट जमा करें। डीएम द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की गई। कार्मिक कोषांग की समीक्षा के क्रम में कर्मियों के डाटा की जानकारी ली गई, और यह निदेश दि...