प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान अब अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की सूची को चस्पा कर दिया गया है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर चस्पा की गई सूची का मिलान अब राजनीतिक दलों को भी करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि इस सूची का मिलान करके जो लोग मतदाता सूची में हैं, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करना है। ऐसे में अब गणना प्रपत्र डिजिटाइज करने के जो भी दिन बचे हैं, उस पर ही काम करना है। इसके लिए बीएलओ, सुपरवाइजर, एआरओ व ईआरओ को निर्देश दिए गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि जो वांछित मतदाता हैं, उनका नाम सूची में अवश्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...