जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों की समीक्षा नर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण समय पर एवं प्रभावी रूप से आयोजित किया जाए अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान आयोग द्वारा निर्वाचन की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपन...