नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता नवादा जिले के मतदाताओं ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह से ही जबर्दस्त उत्साह रहा। जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर पहली बार मतदान कर रहे युवा वोटर, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित महिलाओं ने वोटों की बौछार कर दी। शुरू के ढाई घंटे में ही 13.49% वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यह सिलसिला यही नहीं रुका। दोपहर एक बजे 43.54% और शाम छह बजते-बजते 57.78% वोटर मतदान कर चुके थे। नवादा जिले में पिछली बार 50 प्रतिशत ही मतदान हो सका था, लेकिन इस बार 2020 से 7.78 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली और गोविंदपुर में इस बार वोटिंग का जबर्दस्त इजाफा हुआ। पांचों विधानसभा में शाम छह बजे तक सबसे अधिक रजौली में 60.49% और गोविंदपुर में 57.25% मतदान हो चुका था। ...