सिद्धार्थ, मई 22 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीमलोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक नीमा अरोड़ा व जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम पवन अग्रवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि बूथों पर सिर्फ ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी गाड़ी से बूथ पर लाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बूथ के अंदर प्रत्याशी या एजेंट ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि 50 हजार रुपये से अधिक नगदी ले जा रहा है तो वह सभी सहायक दस्तावेज भी अपने साथ रखे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को रिश्वत देना या डराने-धमकाने के मामले न केवल चुनावी अपराध है बल्कि दंडनीय हैं। इसलिए सभी को ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए और ऐसी किसी भी घटना ...