शाहजहांपुर, मार्च 19 -- जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्वाचक नामावलियों एवं अन्य बिन्दु के सम्बंध में जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर सभी राजनैतिक दलों के द्वारा बूथ लेबल एजेंट नियुक्त किए जाए। मतदाता सूची का भली भांति अध्ययन कर ले, यदि किसी का नाम छूट गया हो अथवा किन्ही कारणवश मृतक या अन्य स्थान पर दर्ज हो गया हो, तो नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 भरवाकर बीएलओ उपलब्ध करवा दें। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक बूथ पर बीएलओ निर...