दरभंगा, अगस्त 20 -- दरभंगा । समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में 78-कुशेश्वरस्थान एवं 79-गौड़ाबौराम के निर्वाची पदाधिकारी, बीडीओ, बीपीआरओ, सेक्टर पदाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे। कुशेश्वरस्थान में 300 एवं गौड़ाबौराम में 296 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्रों के संबंध में डीएम ने सेक्टर अधिकारी और बीडीओ से विस्तृत समीक्षा की। सभी मतदान केंद्रों की स्थिति व मूलभूत सुविधा के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। दो मतदान केंद्रों पर बिजली उपलब्ध नहीं होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि बीडीओ एवं बीपीआरओ समन्वय स्थापित कर मूलभूत सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करान...