मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए जाने वाले बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इस संबंध में निर्वाचन विभाग पटना ने पंचायती राज विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है। इसके अनुसार जिले के 1349 बूथों पर पेयजल, 1988 पर शौचालय, 1363 पर बिजली, 1929 पर फर्नीचर, 2253 पर रैंप, 2965 पर साइनेज और 3755 बूथों पर शेड नहीं है। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के स्वामित्व वाले 712 केंद्रों पर पेयजल, 929 पर शौचायल, 684 पर बिजली, 1105 पर फर्नीचर, 796 पर रैंप, 550 पर साइनेज, 1058 केंद्र पर शेड उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा अन्य बूथ शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, भवन निर्माण विभाग के भवनों में अवस्थित है। पंचायती राज विभाग के सचिव ने डीएम को पत्र लिखकर पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाल...