गोपालगंज, जनवरी 24 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने की। बैठक में रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि मन की बात कार्यक्रम भाजपा के नियमित एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल है, जिसे प्रत्येक रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को संबोधित कर प्रसारित किया जाता है। जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने इसे लेकर विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किया तथा जिले के सभी बूथों पर रविवार को मन की बात का सामूहिक श्रवण का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर बै...