शामली, दिसम्बर 10 -- विधानसभा क्षेत्र के समस्त 325 बूथों पर तैनात रहकर बीएलओ ने मतदाता सूची के बारे में मतदाताओं एवं राजनितिक दलों से जुड़े लोगों को जानकारी दी। बुधवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथों पर बीएलओ तैनात रहे। इस दौरान राजनितिक दलों से जुड़े लोग भी बूथों पर पहुंचे। इस दौरान एसआईआर में जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई अथवा जिनकी दो वोट होने के कारण काटी गई और जो मतदाता दूसरे शहरों में जाकर रहने लगे, उन सभी के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...