समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। जिले के सभी 3603 बूथों पर तैनात पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन मजिस्ट्रेट की शक्ति का उपयोग करने को कहा गया है। पीठासीन पदाधिकारियों को कहा गया कि बूथ के 100 मीटर के दायरे में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए वे कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। बूथ पर हंगामा करने या बेवजह चुनाव प्रक्रिया बाधित करने वालों को गिरफ्तार भी करा सकते हैं। ईवीएम से छेड़छाड़ करने वालों पर लाठीचार्ज का आदेश दे सकते हैं। बलवाइयों पर कार्रवाई के लिए आरोपियों के कमर के नीचे के हिस्से पर सख्त कार्रवाई कर सकते हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान के दिन पूरे समय सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही समय समय पर मतदान की स्थिति का अपडेट लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...