रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी से इस्तीफा देनेवाले नईसराय निवासी एजाज अहमद ने आजसू नेता राजेंद्र महतो की ओर से दिए गए बयान पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि मतदान के दौरान बोगस वोट करनेवालों का हमलोग विरोध करते थे। साथ ही मुस्लिम समाज के मतदाताओं से वोट डलवाने का काम भी करते थे। उन्होंने कहा कि अब आजसू पार्टी में एक भी मुस्लिम कार्यकर्ता और नेता नहीं है। आगामी चुनाव में आजसू पार्टी को पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक विधायक मद से कोई काम नहीं लिया है और न ही करवाया है। साथ ही अल्पसंख्यक विरोधी नीति और सिद्धांत के कारण ही अल्पसंख्यक आजसू पार्टी से दूर हो गए। उन्होंने कहा कि स्व. हाजी रफीक अनवर जैसे समर्पित कार्यकर्ता के बीमार और मृत्यु होने पर आजसू पार्टी ने उन्हें मुंह मोड़ लिया। यह अवसरवादियों की पहचान है...