बेगुसराय, मई 26 -- बखरी,निज संवाददाता। आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। इसी सिलसिले में सोमवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन अधिकारी सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे, जिसमें निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीओ श्री सौरव ने बताया चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कुल 295 मतदान केंद्रों को 31 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर की निगरानी के लिए एक-एक सेक्टर अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का मूल्यांकन कर एक सप्ताह के भी...