संभल, नवम्बर 30 -- जनपद के चार विधानसभा क्षेत्रों में अर्हत तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्यक्रम संचालित हैं। इसके लिए 1590 बीएलओ लगाए गए हैं जो 15.70 लाख मतदाताओं का परीक्षण कर रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार हर वे घंटे पर एसआइआर का अपडेट लिया जा रहा है। शनिवार को शाम छह बजे तक जनपद में 70 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा हुआ था। कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारी भी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बीएलओ बता रहे हैं कि गांवों के अधिकांश लोग बाहर रह रहे हैं। उनका फार्म घर पर दे दिया गया है, लेकिन संबंधित का आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिल पा रहा। दरअसल, बाहर रहकर नौकरी करने वाले लोग वहीं पर घर बनाकर संबंधित स्थ....